उन्नाव: सिपाही पर महिला से अवैध संबंध का आरोप, कांस्टेबल ने कहा – "मैंने मर्यादा में रहकर ड्यूटी की है, आरोप पूरी तरह झूठे हैं"

प्रतीकात्मक चित्र 

उन्नाव के सोहरामऊ थाने की चौपई चौकी का मामला

उन्नाव/हसनगंज:

थाना सोहरामऊ क्षेत्र की चौपई चौकी में तैनात सिपाही भूपेंद्र शुक्ला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक शिकायती पत्र को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन पर एक महिला से अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
लेकिन अब सिपाही भूपेंद्र शुक्ला ने खुद सामने आकर आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपना पक्ष स्पष्ट किया है।

भूपेंद्र शुक्ला का बयान:

"जिस व्यक्ति ने शिकायत दी है, वह शराब पीने का आदी है और अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। कई बार उसकी पत्नी मायके भी चली गई थी। ऐसे पारिवारिक तनाव को लेकर अब मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।"

"मैंने लोकसेवक रहते हुए मर्यादा में रहकर हमेशा अपनी ड्यूटी की है। जिन बातों का जिक्र किया जा रहा है, उनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरी तरह साजिश है, जिससे मेरी छवि खराब की जा सके।”


मामला अब दो पक्षों में बंट गया है

जहां शिकायतकर्ता पति ने आरोप लगाया कि सिपाही उसकी पत्नी को बहका रहा है, वहीं अब सिपाही ने दावा किया कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है। ऐसे में यह मामला अब जांच का विषय बन चुका है।

SP उन्नाव ने कहा – निष्पक्ष जांच होगी


पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने कहा है कि मामला संज्ञान में लिया गया है और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


#उन्नाव #सोहरामऊ #भूपेंद्रशुक्ला #PoliceStatement #UPPolice #पुलिसकर्मी_का_पक्ष #ViralLetter #FakeAllegation


📞 हमसे संपर्क करें:
आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7
📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post