उन्नाव:
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन जनपद उन्नाव में बड़ी ही गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं राज्य कर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य समारोह का आयोजन अरोड़ा रिसोर्ट में किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख व्यापारियों, करदाताओं व अधिवक्ताओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी गौरांग राठी ने की तथा सह-अध्यक्षता एडीएम सुशील कुमार गौड़ द्वारा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोक भवन, लखनऊ से दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी उपस्थित जनसमूह को दिखाया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी राठी ने कहा कि आज के दौर में भामाशाह जैसे दानवीरों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए व्यापारी वर्ग राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहा है। करदाताओं का योगदान न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की मजबूती का आधार है, बल्कि सामाजिक सरोकारों की पूर्ति का साधन भी है।
इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक कर देने वाले प्रतिष्ठानों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में
🔹 विशाल मोटर्स – देव प्रताप सिंह,
🔹 शिवा इलेक्ट्रिकल्स – जीपी त्रिवेदी,
🔹 सागर इंफ्रास्ट्रक्चर – सूरज कुमार प्रमुख रहे।
इसके अतिरिक्त प्रमुख व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों जैसे रजनीकांत श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, राम तनेजा, निशेष जायसवाल, पुनीत रंबेवाल एवं धर्मवीर सिंह सोनू को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिले के सम्मानित करदाता व अधिवक्ता – विनोद यादव, संजय गुप्ता, शान पाण्डेय, सुनील वर्मा, वरुण सूरी आदि ने उपस्थिति दर्ज की। समारोह के अंत में राज्य कर विभाग के उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विभाग के उपायुक्त कुलदीप पटेल, सहायक आयुक्त प्रशांत कुमार द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार, राज्य कर अधिकारी देवर्षि दुबे व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की भव्यता व सफल आयोजन पर व्यापारी संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन एवं राज्य कर विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7
📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है।