उन्नाव मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो घायल — भारी मात्रा में चांदी, नकदी और हथियार बरामद


उन्नाव।

उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम और गंगाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी को पुलिस ने मौके से भागने के प्रयास में दौड़ाकर पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक काला बैग जिसमें लूटी हुई 10 जोड़ी चांदी की पायल, 50 चांदी के सिक्के, पीली धातु की टप्स की एक जोड़ी और ₹21,000 नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर/दक्षिणी एवं नगर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में की गई।

गौरतलब है कि 18 जून 2025 को गंगाघाट थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुरम मोहल्ले में एक घर में घुसकर तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी। घटना की रिपोर्ट थाना गंगाघाट में मुअसं 353/25 धारा 309(4) बीएनएस के तहत दर्ज की गई थी।

आज सुबह करीब 5:34 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल तीनों आरोपी गंगा गैलेक्सी के सामने मरहला आज़ाद मार्ग पर किसी नई वारदात की फिराक में मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। तीसरे बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र स्व. नरेश निवासी अजीतपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली (उम्र 26 वर्ष), देवेंद्र सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी मरई थाना हरियावा जनपद हरदोई (उम्र 19 वर्ष) और आशीष गुप्ता पुत्र कालीचरण निवासी पूर्वी दीन खेड़ा थाना राजाजीपुरम जनपद लखनऊ (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस कार्यवाही को जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

#उन्नाव #उत्तरप्रदेश #गंगाघाट_मुठभेड़

________________________________________________

📞 हमसे संपर्क करें:
आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7
📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post