राजस्थान से लड़की बरामद कर लौट रहे थे… रास्ते में दरोगा की मौत, एक्सप्रेस-वे बना काल


उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब राजस्थान से लड़की बरामद कर अमेठी लौट रही पुलिस टीम की अर्टिगा कार तेज रफ्तार में आगे चल रही डबल डेकर बस से पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 6 बजे बांगरमऊ थाना क्षेत्र की है। हादसे में अर्टिगा चला रहे 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर मंजीत (35 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार में सवार हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी, संतोष, पवन, सूरज और शिखा घायल हो गए, जबकि धर्मेंद्र नाम का युवक बाल-बाल बच गया।

पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि कार चला रहे दरोगा को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर बस में घुस गई। सूचना पर बांगरमऊ पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इधर, हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि रायबरेली निवासी सहचालक रवि को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरोगा मंजीत की सेवा यात्रा
मृतक दरोगा मंजीत 2015 बैच के उपनिरीक्षक थे। विभागीय कार्य में दक्ष मंजीत को सहकर्मी एक कर्मठ और जिम्मेदार पुलिसकर्मी के रूप में जानते थे। उनके आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

#unnao #bangarmau #eksident 

________________________________________________

📞 हमसे संपर्क करें:
आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7
📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post