उन्नाव।
उन्नाव जीआरपी (Government Railway Police) थाने में खड़ी लावारिस मोटरसाइकिलों की नीलामी 27 जून 2025 को की जाएगी। यह नीलामी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
थाना प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि ये सभी वाहन लावारिस हालत में बरामद किए गए थे, जिन पर लंबे समय से किसी ने अधिकार नहीं जताया। ऐसे में नियमानुसार इनकी सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि और समय पर जीआरपी थाना, उन्नाव रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर नीलामी में सम्मिलित हो सकते हैं। किसी प्रकार की पंजीकरण या अनुमति की अलग से आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी को मौके पर पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
थाना जीआरपी उन्नाव के थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई लावारिस वाहन उनके नाम का हो, तो नीलामी से पहले दस्तावेज़ लेकर थाने में संपर्क करें, अन्यथा नियमानुसार वाहन की बोली लगाई जाएगी।
इस नीलामी में सस्ते दामों पर वाहन प्राप्त करने का मौका है, जिससे आमजन भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इससे पुलिस के वाहनों से भरे परिसर को भी राहत मिलेगी।
#उत्तरप्रदेश #उन्नाव #GRP_नीलामी_सूचना
📞 हमसे संपर्क करें:
आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7
📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है।