उन्नाव। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह ने कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां,

 




उन्नाव। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, उन्नाव के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता पर सोमवार को एक भव्य प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने नेतृत्व में बैंक की प्रगति और जनहित में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। यह प्रेस वार्ता बैंक मुख्यालय के ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सहकारिता सभागार’ में आयोजित की गई। इससे पूर्व मुख्यालय पर सुंदरकांड पाठ और सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, सहकारी कर्मचारियों और गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।

प्रेस वार्ता में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय, जिला अध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी, सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना की। अध्यक्ष श्री अरुण सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने दो वर्षों में बैंक को केवल आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि संगठनात्मक, तकनीकी और जनसरोकार के स्तर पर भी मजबूत बनाया है।

श्री सिंह ने कहा कि बैंक ने बेसिक शिक्षा परिषद की वेतनभोगी समितियों की ऋण सीमा को ₹40 करोड़ से बढ़ाकर ₹70 करोड़ किया है। सदस्यता महाअभियान 2023 के अंतर्गत 80,194 नए सदस्यों को जोड़कर ₹2 करोड़ की अंशपूंजी जुटाई गई और जनपद को पूरे प्रदेश में चौथा स्थान मिला। इसके साथ ही नाबार्ड द्वारा बैंक को सम्मानित भी किया गया। पांच निष्क्रिय समितियों को पुनः सक्रिय कर 167 समितियों को कुल ₹198.34 करोड़ की अल्पकालीन ऋण सीमा स्वीकृत की गई, जो वर्ष 2022-23 की तुलना में ₹125 करोड़ अधिक है।

अध्यक्ष ने आगे बताया कि 166 समितियों को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से ₹10 लाख की ब्याज रहित उर्वरक ऋण सीमा स्वीकृत की गई है। 20 नई बी-पैक्स गठित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बैंक की वसूली दर 2022-23 में 71.53% से बढ़कर 2024-25 में 77.55% हो गई है, और इस वर्ष 80% वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में ₹147 करोड़ का ऋण वितरित किया गया, जबकि 2022-23 में यह राशि केवल ₹56 करोड़ थी।



बैंक ने अपने मुख्यालय को अत्याधुनिक बनाया है। अटल बिहारी वाजपेयी सभागार एवं वातानुकूलित प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया गया है। पहली बार बैंक कर्मियों को व्यक्तिगत आवास, वाहन, सौर ऊर्जा और ट्रैक्टर ऋण जैसी योजनाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत ₹9.48 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित किए गए, जिससे कई कर्मचारियों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिला है।

श्री सिंह ने कहा कि सहकारिता को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी ठोस प्रयास किए गए हैं। जनपद की 159 पैक्स समितियों में कम्प्यूटरीकरण का कार्य तीन चरणों में चल रहा है, जिनमें 16 समितियां पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत हो चुकी हैं। 105 समितियों में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू किए गए हैं। आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत 38 पैक्स समितियों को नए गोदाम समर्पित किए गए हैं। साथ ही बैंक शाखाओं का आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण भी तेजी से किया गया है।

बैंक के वित्तीय सुधारों का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2022-23 में बैंक का एनपीए 7.02% था, जो 2024-25 में घटकर 3.47% रह गया है। इसी तरह बैंक की नेटवर्थ ₹1443.02 लाख से बढ़कर ₹2619.66 लाख हो गई है। सीडी रेशियो में भी 19.05% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो अब 75% हो गया है। कुल निक्षेप में ₹4249.91 लाख की वृद्धि हुई है, और 26,823 क्विंटल धान एवं 30,975 क्विंटल गेहूं की खरीद बी-पैक्स समितियों के माध्यम से की गई है।

कार्यक्रम के अंत में सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय पाण्डेय ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, पत्रकारों एवं सहकारी कर्मियों का आभार व्यक्त किया और अध्यक्ष श्री अरुण सिंह को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक श्री पुनीत चौधरी, अनुभाग अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, शाखा प्रबंधक व सहकारी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

#unnao #up


📞 हमसे संपर्क करें:
आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7

📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है

Post a Comment

Previous Post Next Post