नई दिल्ली: एशिया कप 2025 को लेकर लंबे समय से जारी विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से भारत में शुरू हो सकता है, लेकिन राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर पाई है, लेकिन खबर है कि पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे, जिसकी सबसे संभावित जगह यूएई (UAE) मानी जा रही है।
इससे पहले फरवरी 2025 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। तब भी भारतीय टीम के सभी मैच यूएई में आयोजित किए गए थे, जिसमें एक सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल था। भारत ने उस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब एशिया कप के लिए भी वैसा ही हाइब्रिड मॉडल अपनाया जा सकता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों में तल्खी का कारण केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सुरक्षा भी है। अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक बड़े आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" नाम से सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, जो अब भी जारी है। इन घटनाओं ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और बिगाड़ दिया है, जिससे साफ है कि पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट T-20 रखा गया है और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE की टीमें हिस्सा लेंगी। ACC जुलाई के पहले हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है और हाइब्रिड मॉडल पर अंतिम मुहर लग सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच दुनियाभर के फैंस के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होते हैं। 2008 के मुंबई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। 2008 में आखिरी बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का दौरा किया था, जिसमें तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले गए थे।
इतना ही नहीं, विमेंस क्रिकेट में भी यही रुख अपनाया जा रहा है। अक्टूबर 2025 में भारत में होने वाला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। इसमें पाकिस्तान की महिला टीम के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। आने वाले समय में इंग्लैंड में होने वाले 2026 T-20 विमेंस वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें लीग स्टेज में आमने-सामने होंगी।
अब तक एशिया कप का आयोजन 16 बार हो चुका है। भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार, श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है। हर बार जब भारत-पाकिस्तान मैच होता है, तो न केवल खिलाड़ियों पर दबाव होता है, बल्कि यह मुकाबला ब्रॉडकास्टिंग और टिकटिंग के जरिए करोड़ों की कमाई का जरिया भी बनता है। इस बार भी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के जरिए इन रोमांचक मैचों को सुरक्षित और लाभकारी बनाने की कोशिश की जा रही है।
एशिया कप 2025 एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच क्रिकेट के मैदान पर होने जा रहा है। हाइब्रिड मॉडल दोनों देशों के लिए राजनीतिक समाधान बनता दिख रहा है, जिससे टूर्नामेंट का आयोजन संभव हो सकेगा—बिना किसी सुरक्षा संकट के।
#sports