लापरवाह शिक्षकों की मनमानी, समय से नहीं पहुंच रहे स्कूल, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की शिकायत।

संवाददाता उन्नाव। उच्च अधिकारियों की सरपरस्ती में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक सरकारी कायदे कानून  को ताख पर रख कर काम कर रहे है। विद्यालय में देरी से पहुंचना और विद्यालय से जल्दी निकलना तो इनके लिए आम बात होती जा रही है। वहीं शिक्षण कार्य के बीच सोशल मीडिया पर व्यस्त रहना इनकी दिनचर्या बनी हुई है।शिक्षकों के इस रवैए से परेशान होकर ग्राम प्रधान ने एडीओ पंचायत के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी को तथा भारतीय डाक सेवा के माध्यम के जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।

प्रदेश सरकार ग्रामीणांचल में निवास करने वाले नौनिहालों को बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन विकासखंड स्तरीय विभागीय उच्चाधिकारियों के स्नेह प्राप्त क्षेत्र के कई विद्यालयों में तैनात शिक्षक सरकार के इन मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। 

हम बात कर रहे हैं क्षेत्र की ग्राम पंचायत समसपुर अटिया कबूलपुर के मजरा ग्राम कबूलपुर में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय की जहां मंगलवार को साढ़े आठ बजे तक शिक्षक के विद्यालय न आने से स्कूल के बच्चे बाहर खेलते रहे।

ग्राम प्रधान अनुराधा सिंह के पति समाजसेवी रणधीर सिंह ने सन ऑफ उन्नाव टीम को बताया कि ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को जानकारी मिली कि कबूलपुर विद्यालय के बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे है। जानकारी होने पर प्रधान पति रणधीर सिंह जब कबूलपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो देख कि  शिक्षकों के समय पर न आने से विद्यालय के बच्चे अपनी कक्षाओं में न होकर बाहर खेल रहे थे यह देखकर प्रधानपति ने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया कि विद्यालय में अभी कोई भी शिक्षक नहीं आए है।


प्रधानपति ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी बच्चों को कक्षाओं में बैठाया जिसके बाद उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। प्रधानपति रणधीर सिंह ने बताया कि विद्यालय में नियुक्त एक शिक्षक हमेशा लापरवाही करते हैं जिसके चलते एक बार निलंबित भी हो चुके है। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक विद्यालय के समय बच्चों की पढ़ाई पर कम ध्यान देते हैं तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक व्यस्त रहते हैं।
 ग्रामीणों की माने तो मंगलवार को विद्यालय समय से न खुलने की विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद शिक्षक मंगलवार को विद्यालय से समय से पहले ही बंद करके चले गए। 
विद्यालय में शिक्षकों की चल रही मनमानी से आजिज आकर ग्राम प्रधान अनुराधा सिंह ने सहायक विकास अधिकारी फतेहपुर चौरासी हेमंत कुमार के माध्यम से खंड विकास अधिकारी एवं भारतीय डाक विभाग के माध्यम से जिलाधिकारी उन्नाव से ग्राम पंचायत के उक्त विद्यालय में चल रही मनमानी की शिकायत की है।
वही खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
TAG