संवाददाता उन्नाव। अजगैन-मोहान मार्ग फरहदपुर गांव के पास तेज रफ्तार खाली डंपर ने बाइक सवार महिला, उसके देवर और मासूम बच्ची को रौंद दिया। घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया, घटना स्थल पर आधे घंटे तक जाम के हालात बने रहे।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र ओहरापुर कौड़िया गांव निवासी रंगीता (30 वर्ष), उनका देवर गौरव (24 वर्ष) और रंगीता की ढाई वर्षीय बेटी आकृति के मुंह में छाले पड़ने की वजह से मंगलवार को फरहदपुर गांव के स्थित सेवा हॉस्पिटल दवा लेने आई थीं।
मृतका का देवर गौरव बाइक चला रहा था। दवा लेकर तीनों जैसे ही बाइक लेकर सड़क पर आए तभी पीछे से मोहान की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार खाली डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी ,टक्कर इतनी तेज थी कि घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।
चालक 100 मीटर दूर डंपर छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक गौरव तीन भाई थे बड़ा भाई अंकित, छोटा रितेश ,मां राजेश्वरी,पिता बंशीलाल रावत, और मृतका की बड़ी बेटी अनन्या 4 वर्ष रो-रोकर बेहाल हो गई। एक साथ घर के तीन सदस्यों की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया।
पुलिस डंपर को पकड़ कर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया कि तीन मौत हुई है, प्रार्थना पत्र आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
No comments
Post a Comment