संवाददाता उन्नाव। दही मोहनलालगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह पांच बजे मैरंग लदे डम्पर और मिक्सर मशीन वाहन की आमने सामने भिंडंत हो गई। मिक्शर चालक प्रदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई। मृतक के बहनोई की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेजा है।
आपको बता दे कि एटा जनपद के थाना मलावन के गांव गठिया शीलम निवासी प्रदीप सिंह निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेसवे में मिक्शर वाहन चालक था। बुधवार की सुबह मंगतखेड़ा से वाहन लेकर चमरौली प्लांट जा रहा था।
दही मोहनलालगंज मार्ग पर बिछिया 11 मिल सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने मिक्सर मशीन वाहन में जोर दार टक्कर मार दी जिससे मिक्शर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक प्रदीप सिंह केबन में फंस गया। दूसरी मिक्शर वाहन लेकर निकल रहे मृतक के बहनोई रवीकांत ने वाहन रोककर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से दोनो वाहनों को रोड़ के किनारे कराया और केबन में फसें चालक प्रदीप सिंह को बाहर निकलवाया तब तक चालक प्रदीप सिंह ने दम तोड़ दिया था। मृतक की पत्नी सोनम व पुत्र विफल व पुत्री ईशू का रो रो कर बुरा हाल है।
कोतवाली प्रभारी अमरनाथ यादव ने कहा कि दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये है। जेसीबी की मदद से किनारे कराए गये है। डम्पर चालक मौके पर भाग गया है ।
No comments
Post a Comment