उन्नाव के परियर क्षेत्र में मंदिरो के शिवलिंग तोड़ने वाले विक्षिप्त युवक को पुलिस ने किया गिरप्तार

संवाददाता उन्नाव। सफीपुर कोतवाली के परियर चौकी क्षेत्र में मंदिरो के शिवलिंगों को तोड़ना चर्चा का विषय बना है। परियर क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार मंदिरो को टारगेट करके चोरी से रात में 5 शिवलिंग तोडे जा चुके है।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहली ,नयाखेड़ा,परियर गांव में परियर भदेवना रास्ते पर स्थित रामौतार गौतम  पुत्र झब्बू का पारिवारिक  मंदिर में मंगलवार की बीती रात में किसी ने  शिवलिंग तोड़ दिया।
फिर मंगलवार को साम को जब ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्रमें बने मंदिरो को चेक करना शुरू किया तो परियर चकलवंशी रोड पर बने हनुमान मंदिर में शिवलिंग टुटा मिला।
उसके बाद परियर बिठूर रोड पर बने शिव मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा कोतवाली प्रभारी एस एन तिवारी परियर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राजपूत आदि ने पांच टीमो के साथ उक्त पांच मंदिरों के शिवलिंग तोडने वाले व्यक्ति को खोजना करना शुरू किया।
जिसमें सुब्बाखेडा से सैदापुर सड़क पर आरोपी को मय हथोड़े सहित परियर चौकी की टीम ने पकड लिया। 
परियर क्षेत्र में तीन दिन में पांच मंदिरों के शिवलिंग को हथोड़े से तोडकर क्षतिग्रस्त कर देने वाले विक्षिप्त युवक  प्रेम सागर पुत्र बुद्धीलाल निवासी सुब्बाखेडा को मय हथोड़े सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा ने बताया दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है।अब उस पर मेडिकल चेकअप के बाद कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
TAG