संवाददाता उन्नाव। अज्ञात चोरों ने नगर के एक सूने मकान का ताला तोड़ दिया और कमरे के अंदर संदूक में रखी नगदी और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित करीब पांच लाख रुपए कीमत की संपत्ति चोरी कर भाग निकले। गृहस्वामी सपरिवार अपने घर में ताला बंद कर रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गृहस्वामी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
बांगरमऊ नगर के ब्लॉक रोड नौनिहाल गंज निवासी केशन शर्मा पुत्र राम रतन शर्मा बीते सोमवार को शाम करीब पांच बजे अपने मकान में ताला बंद कर सपरिवार अपने साढ़ू के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में ग्राम गौसगंज जिला हरदोई गए थे।
तभी रात के समय अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया और मकान के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे का ताला भी तोड़ डाला और किसी तरह कमरे के अंदर रखी अलमारी और संदूक के लाक तोड़ कर उसमें रखी 90 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली।
साथ ही चोरों ने अलमारी और संदूक तथा अटैची में रखे करीब चार लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और कीमती साड़ियां तथा अन्य कपड़े चोरी कर भाग निकले। आज़ मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखकर घटना की सूचना मोबाइल के जरिए गृहस्वामी को दी। मांगलिक कार्यक्रम से वापस आने पर गृहस्वामी को जेवर और नगदी तथा कपड़े आदि चोरी होने की जानकारी हुई।
पीड़ित ने घटना की तहरीर बांगरमऊ कोतवाली में दी है। तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित को जल्द चोरी का पर्दाफाश किए जाने का आश्वासन दिया है।
No comments
Post a Comment