कप्तान दीपक भूकर ने प्रधान इंद्रेश रावत को दिया प्रशस्ति पत्र

पुलिस प्रशासन लगातार व्यापारियों व आम लोगों से सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दे रही है। जिससे क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके व अपराधियों पर नकेल कसी जाए। 

अभी हाल में ही हसनगंज कोतवाली क्षेत्र दो बाइक सवार चार युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना का खुलासा करते हुवे उन्नाव पुलिस द्वारा बताया गया कि अपराधियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरों का अहम योगदान रहा है। 
आपको बता दे उन्नाव कप्तान दीपक भूकर ने प्रधान इंद्रेश रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रधान द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गों पर उच्च कोटि के कैमरे लगाए गये थे। कुछ दिन पूर्व हसनगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में यह कैमरे काफी मददगार साबित हुवे, और परिणाम की लुटेरे आज सलाखों के पीछे है।

प्रधान के इस कार्य की जहां पुलिस विभाग में जमकर तारीफ हो रही थी। वही आज जनपद के आला कमान ने प्रधान इंद्रेश रावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। और उन्नाव के सभी व्यापारियों से सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरा लगाने की बात कही है।

TAG