YASH DAUYAL NEWS
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल एक गंभीर विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं अब इस मामले में बड़ा मोड़ आ गया है, जब खुद यश दयाल ने प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
यश दयाल ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए उनकी उस युवती से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान धीरे-धीरे संबंध बने और महिला ने समय-समय पर इलाज, कॉलेज फीस और शॉपिंग के नाम पर उनसे पैसे मांगने शुरू किए। क्रिकेटर के मुताबिक, अब तक वह करीब 8 लाख रुपये महिला को दे चुके हैं।
जब यश ने अपना पैसा वापस मांगना चाहा, तो युवती ने उन्हें आत्महत्या करने और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। यही नहीं, यश का यह भी आरोप है कि महिला उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान भी अपने साथ ले गई है। क्रिकेटर का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि उसी युवती ने गाजियाबाद थाने में उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है।
यश दयाल ने पुलिस से अपील की है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए और युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसे पूर्व नियोजित ब्लैकमेलिंग का मामला करार दिया है।
वहीं दूसरी ओर, महिला ने गाजियाबाद में यौन शोषण की शिकायत देकर मामले को और गंभीर बना दिया है। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच कर रही है। ऐसे में अब यह मामला कानूनी पेचीदगियों में उलझता जा रहा है।
यश दयाल का यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब वह IPL में अपनी पहचान मजबूत कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि यह मामला उनके क्रिकेट करियर पर किस हद तक असर डालता है, और सच्चाई जांच के बाद किस पक्ष के साथ खड़ी होती है।
#KHEL #YASHDAYALNEWS