जौनपुर: सुभासपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बागी नेता महेंद्र राजभर को पीटा, वीडियो वायरल




जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के आशापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) के बागी नेता महेंद्र राजभर पर सुभासपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, महेंद्र राजभर आशापुर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महेंद्र राजभर ने कुछ समय पहले मंत्री ओमप्रकाश राजभर से नाराज होकर अपनी अलग पार्टी बना ली थी और मऊ उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

इस घटना को ओपी राजभर के समर्थकों की राजनीतिक नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है। महेंद्र राजभर पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।

घटना से इलाके में राजनीति गर्मा गई है और महेंद्र राजभर गुट की ओर से जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट करने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post