उन्नाव में जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने की गंगा आरती, वीर सपूत के परिजनों को किया सम्मानित | District in-charge Archana Mishra performed Ganga Aarti in Unnao



उन्नाव, 11 मई — भारतीय जनता पार्टी की जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने अपने उन्नाव प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी एवं विधायक पंकज गुप्ता के साथ पवित्र गंगा तट पर विधिवत गंगा आरती की। गंगा आरती के दौरान उपस्थित जनसमूह ने मां गंगा से राष्ट्र की समृद्धि और शांति की कामना की।

इसके पश्चात जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने ललऊखेड़ा पहुंचकर जम्मू-कश्मीर में वायुसेना में तैनात वीर सपूत विजय त्रिपाठी के परिजनों से भेंट की। उन्होंने विजय त्रिपाठी के भाई अभिषेक त्रिपाठी के आवास पर जाकर उनके माता-पिता श्रीमती निर्मला त्रिपाठी और श्री विषम्भर त्रिपाठी को अंगवस्त्र, माला एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वाले वीर सैनिकों और उनके परिजनों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।

इस अवसर पर उन्नाव सांसद प्रतिनिधि श्री अमितेश सिंह "नंदू", भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, श्री सुशील तिवारी, श्री विमल द्विवेदी सहित कई सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्थानीय नेता अजय त्रिवेदी एवं मनीष जायसवाल की भी उपस्थिति कार्यक्रम में विशेष रूप से रही।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता में देशभक्ति और गर्व की भावना देखने को मिली। जिला प्रभारी ने कहा कि भाजपा सरकार हर स्तर पर सैनिकों और उनके परिवारों के हित में कार्य कर रही है और आगे भी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

TAG