उन्नाव के पत्रकारों की सामाजिक पहल: भंडारे का आयोजन कर दिया सेवा और एकजुटता का संदेश


उन्नाव, 27 मई।
पत्रकारिता सिर्फ सवाल पूछने और खबरें पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति एक गहरी जिम्मेदारी भी निभाती है। इसी मूल भावना को जीवंत किया उन्नाव के वरिष्ठ पत्रकारों ने, जिन्होंने एक भव्य भंडारे का आयोजन कर जनसेवा की मिसाल पेश की।

इस सामूहिक आयोजन में जिले के प्रमुख मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया। दैनिक जागरण के अमित मिश्रा, न्यूज नेशन के राहुल शुक्ला, भारत समाचार के संकल्प दीक्षित, ANI के दया शंकर यादव, JK NEWS के अजय कुमार, ABP न्यूज के आशीष गौड़, टाइम्स नाऊ के गौरव शर्मा, जनतंत्र टीवी के रंजन बाजपेई, आज अखबार के सचिन तिवारी और नीशू चौहान समेत कई अन्य पत्रकार इस सेवा कार्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

भंडारे में सैकड़ों राहगीरों, श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन पूर्णतः सेवा भाव से प्रेरित था और इसमें बिना किसी भेदभाव के सभी को भोजन उपलब्ध कराया गया।


प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी—जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सदर सोनम सिंह—भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां समाज में सौहार्द और सहयोग की भावना को सशक्त बनाती हैं।

सेवा का संकल्प
आयोजकों का कहना था कि पत्रकारिता का दायरा केवल समाचार संकलन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि ज़मीनी स्तर पर सेवा कार्यों में भी भागीदारी ज़रूरी है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के ज़रिए जनसेवा को जारी रखने का संकल्प लिया।

यह आयोजन पत्रकारों की एकता, सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post