उन्नाव, 26 मई 2025 – जनपद उन्नाव के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं आंतरिक प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कई पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। जारी तबादला सूची के अनुसार कई आरक्षियों को उनके वर्तमान थानों से हटाकर पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया है, जबकि कुछ को नए थानों पर नियुक्त किया गया है।
जिन पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया है, उनमें थाना बेहटा मुजावर से कृष्णवीर सिंह, थाना हसनगंज से लवजीत सिंह, थाना दही से का0 सुषील कुमार, थाना पुरवा से का0 प्रदीप कुमार सहित कुल 34 नाम शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कुछ आरक्षियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अन्य थानों या इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है, जैसे का0 रामसेवक कुमार यादव को थाना बेहट मऊ से स्थानांतरित कर थाना बिहारी भेजा गया है तथा हे0का0 धर्मेंद्र कुमार सिंह को डायल-112 से हटाकर थाना हसनगंज में नियुक्त किया गया है।
एसपी कार्यालय द्वारा जारी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और संबंधित सभी अधिकारियों को आदेशों के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य
इस प्रकार के आंतरिक स्थानांतरण से जहां पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में ताजगी और पारदर्शिता आती है, वहीं स्थानीय थानों में बेहतर अनुशासन और जवाबदेही भी सुनिश्चित होती है। पुलिस अधीक्षक का यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था की मजबूती और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।