बीघापुर में साधन सहकारी समिति भवन का भूमि पूजन, विधायक आशुतोष शुक्ला व बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह ने किया शिलान्यास

 




बीघापुर (उन्नाव)। बीघापुर ब्लॉक परिसर स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड बीघापुर खुर्द को जल्द ही नया भवन मिलने जा रहा है। शुक्रवार को इसके निर्माण कार्य की नींव रखी गई। क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह ने विधिवत भूमि पूजन कर भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, समिति सदस्य व गणमान्य लोग शामिल हुए।



विधायक आशुतोष शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सहकारिता को एक बार फिर से मजबूत आधार मिल रहा है। पहले किसानों को खाद, बीज व अन्य जरूरी साधनों के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने हर समिति को पर्याप्त खाद मुहैया कराई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर समिति में डीएपी व यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।



जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि एक समय था जब सहकारिता केवल एक परिवार की निजी संपत्ति की तरह चलती थी, लेकिन अब वह दौर गुजर चुका है। वर्तमान सरकार में सहकारिता को लेकर नई सोच और नीयत के साथ कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के प्रयासों से सहकारिता आंदोलन को फिर से गति मिली है और अब इसका लाभ सीधा किसानों तक पहुंच रहा है।



अरुण सिंह ने कहा कि बीघापुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों की जरूरतों को देखते हुए तीन और नई सहकारी समितियों का निर्माण भी जल्द शुरू कराया जाएगा। इससे न सिर्फ खाद वितरण सुगम होगा, बल्कि किसानों को अपने ही क्षेत्र में सहकारी सेवाएं भी मिलेंगी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष निर्भय सिंह लाला, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक शिव दर्शन, समिति के उपाध्यक्ष ए.सी. बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष सुभाष वाजपेई, अभय सिंह, नीरज सिंह, आचार्य शीतला पांडेय, विश्वनाथ सिंह, बंसीलाल लोधी, ज्ञान द्विवेदी, विजय सिंह मुन्ना, जयकरण पटेल, मोनू सिंह व समिति के सचिव शिवपाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीणों व किसानों ने इस भवन निर्माण की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र के किसानों के लिए एक नई सुविधा का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में पारंपरिक विधियों से भूमि पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया और सभी अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से माल्यार्पण कर किया गया।

भविष्य में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को तकनीकी सहायता, बीज, खाद, ऋण और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं और आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम का समापन जनकल्याण की कामना के साथ किया गया।


📞 हमसे संपर्क करें:

आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7
📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post