खेल
भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में होने वाली बहुप्रतीक्षित क्रिकेट सीरीज पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सोमवार, 30 जून को मीडिया को जानकारी दी कि इस सीरीज को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी सरकार की ओर से दौरे की मंजूरी नहीं मिली है। यह दौरा 17 अगस्त से प्रस्तावित था, जिसमें भारत को बांग्लादेश जाकर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने थे, लेकिन दोनों देशों के मौजूदा राजनीतिक हालात के कारण सीरीज का नियत समय पर होना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। अमीनुल इस्लाम ने कहा कि अगर यह सीरीज अगस्त-सितंबर में नहीं हो पाती, तो BCB और BCCI मिलकर इसे भविष्य में किसी अन्य समय पर आयोजित करने की योजना बनाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों बोर्ड के बीच सकारात्मक बातचीत चल रही है और शेड्यूल को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा हो रही है। यह केवल समय की बात है कि कब स्थिति अनुकूल बनती है और दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं।
उसी बैठक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कई अन्य अहम फैसले भी लिए। महिला क्रिकेट को लेकर BCB अब अधिक गंभीर रुख अपना रहा है। अभी तक महिला क्रिकेट टीम के लिए केवल एक चयनकर्ता सज्जाद अहमद कार्यरत थे, लेकिन अब महिला चयन समिति में एक महिला चयनकर्ता को भी जोड़ा जाएगा, जिससे टीम चयन में विविधता और निष्पक्षता आ सके। इसी तरह पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति में भी बदलाव किए जा रहे हैं। वर्तमान में गाजी अशरफ और अब्दुर रज्जाक दो सदस्य हैं, लेकिन अब एक तीसरे चयनकर्ता को शामिल करने की योजना है ताकि चयन प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित व व्यापक बनाया जा सके। अमीनुल ने स्वीकार किया कि केवल दो लोगों के लिए देशभर के खिलाड़ियों पर नजर रखना और चयन संबंधी तमाम कार्यभार संभालना मुश्किल हो रहा है।
इसके साथ ही अंपायरिंग के क्षेत्र में सुधार की दिशा में भी BCB ने बड़ा कदम उठाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पूर्व एलीट पैनल अंपायर साइमन टॉफेल को बांग्लादेशी अंपायरों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया गया है, जिसके तहत वे बांग्लादेश के उभरते अंपायरों को तकनीकी व व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। अमीनुल इस्लाम ने बताया कि साइमन टॉफेल की टीम के साथ काम कर बांग्लादेश अपने अंपायरिंग के स्तर को इंटरनेशनल मानकों तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।
इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आयोजन को लेकर भी बोर्ड ने स्पष्टता प्रदान की। यह घरेलू टी-20 लीग अब दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार लीग का संचालन BCB नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी करेगी, जिससे आयोजन को ज्यादा प्रोफेशनल, प्रभावशाली और दर्शकों के लिए आकर्षक बनाया जा सके। इससे ना सिर्फ BPL की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी और दर्शकों की भागीदारी में भी इजाफा होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, भले ही भारत-बांग्लादेश सीरीज की तारीखें फिलहाल अधर में हैं, लेकिन BCB ने क्रिकेट ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में कई ठोस फैसले लेते हुए भविष्य की तैयारियों का साफ संकेत दे दिया है।
#sports