भल्ला फार्म मोड़ पर दर्दनाक हादसा: मामा के घर जा रहे 12वीं के छात्र विवेक की सड़क दुर्घटना में मौत, बड़े भाई सचिन और मां का रो-रोकर बुरा हाल



उन्नाव।  

उन्नाव जनपद के अजगैन क्षेत्र स्थित कुसुंभी गांव निवासी 18 वर्षीय विवेक राजपूत की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत भल्ला फार्म मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने विवेक और उसके साथी को बाइक पर जाते समय जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि विवेक अपने मामा के घर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। टक्कर मारने वाला कंटेनर (गाड़ी संख्या HR 55 AV 0561) मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

विवेक इंटरमीडिएट (कक्षा 12) का छात्र था और पढ़ाई में काफी होनहार माना जाता था। परिवार में माता-पिता, दो भाई और एक बहन हैं। उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। बड़े भाई सचिन और मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता गहरे सदमे में हैं और कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया कि भल्ला फार्म मोड़ पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने यहां स्पीड ब्रेकर लगाने, साइन बोर्ड लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

थाना सोहरामऊ प्रभारी शरद कुमार  ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का दावा है कि फरार कंटेनर चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#unnao #up #eksident 



📞 हमसे संपर्क करें:
आपके पास कोई खबर, सुझाव या शिकायत है? तो हमसे जुड़िए – आपकी बात हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📧 ईमेल: sonofunnao@gmail.com
📱 फोन: +91-9044000032
💬 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/H4qfujCjmpIIb7SsuTWcI7
📝 खबर भेजिए, आवाज़ बनिए – क्योंकि आपकी बात मायने रखती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post