उन्नाव। सोमवार की सुबह नवाबगंज टोल प्लाजा के समीप एक निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी के सामने सोमवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। पंचायती राज विभाग में ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत सोनू को तीन अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव सहरावा के रहने वाले सोनू अपने बच्चों के स्कूल में पेरेंट टीचर मीटिंग में नवाबगंज ब्लॉक जा रहे थे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सामने तीन बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। बदमाशों ने उनका बैग और बाइक की चाबी छीन ली। पीड़ित ने बताया बैग में 5 हजार रुपए नकद और कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
पीड़ित ने बताया कि उसने बदमाशों की फोटो खींचने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने उनका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हुए और उन्नाव की तरफ भाग निकले। बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था। पीछे बैठे बदमाश ने काली शर्ट पहनी थी। बदमाशों ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगा रखी थी।
अजगैन कोतवाल व हसनगंज सीओ मामले की जाँच के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों के गिरेबां तक पहुंचने के जुगत में है।
Tags:
क्राइम